शराब पीकर पूर्णिया में नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार, गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 02:26 PM (IST)

पूर्णियाः लोकसभा चुनावों के तहत दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन करने की मंगलवार को आखिरी तिथि थी। इस दौरान पूर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार शराब के नशे में नामांकन करने पहुंचा जिसके कारण वह सीधा जेल पहुंच गया है। प्रत्याशी के इस कदम ने राज्य के शराबबंदी कानून को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, जब राजीव कुमार सिंह पूर्णिया में नामांकन करने पहुंचा तो जिला निर्वाचन कक्ष में मौजूद डीएम सहित सभी अधिकारियों को उस पर शराब के नशे में होने का शक हुआ। जांच के बाद 17 प्रतिशत अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि हुई जिसके बाद पर्यवेक्षक की मौजूदगी में प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए राजीव कुमार सिंह ग्राम नग्रह जिला नवगछिया के निवासी हैं और वे निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में सांसद बनने की इच्छा के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। अपनी एक गलती के कारण वह जेल पहुंच गए हैं।
 

prachi