नशे में धुत जीआरपी कांस्टेबल ने यात्रियों से भरी ट्रेन में चलाई गोली, सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:22 PM (IST)

कटिहार: यात्रियों को सुरक्षा देने वाले जीआरपी स्कॉट की बड़ी गलती सामने आई है। दरअसल, बिहार के कटिहार जिले में नशे में धुत होकर रेलवे पुलिस के जवान ने चलती ट्रेन में लोडेड राइफल से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री को गोली नहीं लगी। 

जानकारी के मुताबिक, घटना काढ़ागोला स्टेशन के पास की है। सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस में स्कॉर्ट कर रहे रेल पुलिस के जवान ने फायरिंग कर दी। इस दौरान वह शराब के नशे में डूबा हुआ था। गोली चलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं इस घटना के बाद रेल पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन बावजूद इसके लोगों का शराब के प्रति रूझान कम होता नजर नहीं आ रहा है। आम लोगों के साथ-साथ पुलिस महकमे के सिपाही भी शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं।

Deepika Rajput