बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर में 5.5 की तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप के झटके

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:55 AM (IST)

पटनाः बिहार के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके बुधवार की सुबह दस बजकर बीस मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके बिहार की राजधानी पटना, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में महसूस किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र असम के कोकराझार में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। किसी प्रकार के जान-माल की हानि होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। 

बिहार के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए थे। 
  

prachi