RLSP के बागी गुट को EC ने दिया यह नाम, ''गन्ना किसान'' बना पार्टी का चुनाव चिन्ह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 05:24 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के बागी गुट को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है। इसके साथ ही रालोसपा के बागी गुट को राष्ट्रवादी लोकसमता पार्टी का नाम दिया है। चुनाव आयोग ने पार्टी को गन्ने के साथ किसान का चुनाव चिन्ह दिया है।

इस पार्टी में सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक ललन पासवान सुधांशु, संजीव श्याम सिंह, प्रदीप मिश्रा शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, माधव आनंद ही रालोसपा में रह गए हैं।

19 अप्रैल को चुनाव आयोग की तरफ से रालोसपा के बागी चुट को मान्यता मिल गई थी। इसके साथ ही रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मान्यता देते हुए उनके गुट को पार्टी के चुनाव चिन्ह सीलिंग फैन पर चुनाव लड़ने और उम्मीदवार खड़े करने की अंतरिम अनुमति भी दे दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static