मुजफ्फरपुरः बालिका गृह कांड में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:14 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में ईडी ने प्रीवेंशन अॉफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया है। इसके चलते कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। 

ईडी के सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर और उसके कर्मचारी बालिका गृह के नाम पर अवैध रूप से राज्य सरकार से पैसे ले रहे थे। इसके चलते ईडी ने यह केस दर्ज किया है। 

इससे पहले मुजफ्फरपुर एसएसपी ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को ब्रजेश की 2.65 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा जिसके बाद ईओयू ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ यह कार्रवाई पीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत की जा रही है।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को इस कांड के मास्टरमाइंट ब्रजेश ठाकुर को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इस मामले के अन्य आरोपित कैदियों को पटना की बेउर जेल में शिफ्ट किया गया। 

prachi