मुहर्रम के मौके पर CM नीतीश के शिक्षा मंत्री ने उठाई तलवार और लाठी, करतब देख हैरत में पड़े लोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 06:25 PM (IST)

जहानाबादः मुहर्रम के मौके पर जुलूस के दौरान लोगों को तरह-तरह के करतब दिखाते देख बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कभी लाठी तो कभी तलवार थामकर करतब दिखाने शुरू कर दिए। शिक्षा मंत्री का यह रूप देख वहां मौजूद हर व्यक्ति दंग रह गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुहर्रम के मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जहानाबाद के शहरी एवं ग्रामीण इलाके के कई अखाड़ों का भ्रमण किया। इस दौरान वे अपने पैतृक गांव सुगांव के अखाड़े में कूद गए और खुद करतब दिखाई लगे। करतब दिखाते हुए उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं।
PunjabKesari
अपने पैतृक गांव के बाद शिक्षा मंत्री बबूलबना कर्बला के मैदान भी गए। वहां भी उन्होंने लाठी के साथ करतब दिखाए और नगाड़े पर थाप लगाई। मंत्री ने कहा कि जब से मैंने होश संभाला है, मुहर्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन देख कर उन्हें भी अपना बचपन याद आ जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static