पटना में पुलवामा आतंकी हमले का विरोध, जलाया गया पाकिस्तान के PM का पुतला

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 02:15 PM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर बिहार सहित पूरे देश के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वह जगह-जगह प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग कर रही हैं।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ भी नारेबाजी की। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे भी जलाए। साथ ही 44 सैनिकों की शहादत के बदले में 400 सिर काट कर लाने का भी ऐलान किया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो चुके हैं। शहीदों में दो जवान बिहार के भी शामिल हैं।

prachi