Lok Sabha Election 2019: सिवान सीट पर दो बाहुबलियों की पत्नियों में होगा रोचक मुकाबला

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 02:31 PM (IST)

पटनाः बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। इसके तहत बिहार एनडीए और महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद यह तस्वीर साफ हो गई है कि बिहार की सिवान लोकसभा सीट दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
PunjabKesari
बिहार महागठबंधन में सिवान सीट राजद के खाते में गई जिसमें उन्होंने हिना शहाब को अपना उम्मीदवार बनाया है। हिना सिवान से चार बार सांसद रह चुके शहाबुद्दीन की पत्नी हैं। अगस्त 2004 में शहाबुद्दीन और उसके लोगों ने रंगदारी न देने पर सीवान के प्रतापपुर गांव में दो युवकों को तेजाब डालकर जिंदा जला दिया था। पटना हाईकोर्ट ने 30 अगस्त, 2017 मोहम्मद शहाबुद्दीन को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पटना हाईकोर्ट के दिए फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी। हिना शहाब लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रही हैं।
PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ जदयू ने बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता देवी को मैदान में उतारा है। अजय सिंह पर हत्या, अपहरण समेत कई संगीन आरोप लगे हैं। कविता पितृपक्ष में बाहुबली अजय सिंह से शादी रचाने के बाद चर्चा में आ गई थीं। दरअसल अजय सिंह की मां जगमातो देवी दरौंदा से विधायक थीं। सन् 2011 में उनका देहांत हो गया। उसके बाद पितृपक्ष में उपचुनाव की घोषणा हुई। हत्यारोपित अजय खुद चुनाव नहीं लड़ सकते थे इसलिए उन्होंने पितृपक्ष में ही कविता सिंह से शादी रचा ली। उसके बाद नई-नवेली दुल्हन कविता को चुनाव मैदान में उतार दिया। पहले मुकाबले में ही कविता ने जीत हासिल कर ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static