EC ने जारी की अधिसूचना, बिहार में 26 मार्च को राज्यसभा की 5 सीटों पर होंगे चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 04:00 PM (IST)

पटनाः बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। दरअसल, अप्रैल में राज्यसभा सांसदों के रिटायरमेंट के बाद 17 राज्यों की 55 सीटें खाली हो रही हैं। इसमें बिहार की 5 सीटें शामिल हैं।

बिहार की पांच सीटों में जदयू की कहकशां परवीन, रामनाथ ठाकुर और हरिवंश, साथ ही भाजपा के सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हालांकि, राजद के राम जेठमलानी की मौत के बाद खाली हुई सीट को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है।

बता दें कि राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों में से जदयू के पास 70, भाजपा के पास 54 और लोजपा के पास दो विधायक हैं। वहीं राजद और कांग्रेस के पास क्रमश: 80 और 26 विधायक हैं। सीपीआई के पास तीन, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के पास एक और AIMIM के पास एक विधायक है। जबकि पांच निर्दलीय विधायक हैं।

वहीं सीटोें के हिसाब से देेखा जाए तो एक राज्यसभा सीट के लिए 35 सीटें चाहिए। इसके चलते एनडीए को दो सीटों का नुकसान को हो सकता है, वहीं संयुक्त विपक्ष तीन सीटें जीत सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static