बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे नियोजित शिक्षकों पर किया गया वाटर कैनन का इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 03:35 PM (IST)

पटनाः बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पटना में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस के लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के कारण नियोजित शिक्षकों में अफरातफरी मच गई। जवाब में शिक्षकों ने पुलिस पर पथराव भी किया।

पटना में राज्य के सभी प्राइमरी, मीडिल स्कूलों के शिक्षक विरोध-प्रदर्शन के लिए जुटे जिसके चलते गुरुवार को राज्य के विद्यालयो में अघोषित अवकाश की स्थिति पैदा हो गई। बिहार के कोने-कोने से पटना पहुंचकर शिक्षक इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। विधानसभा का घेराव करने के बाद गर्दनीबाग में महाधरने का भी आयोजन किया गया है। प्रदर्शन को लेकर गर्दनीबाग में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। शिक्षकों के विरोध-प्रदर्शन, विधानसभा घेराव और महाधरना को देखते हुए पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनको निराशा हाथ लगी थी। इसके बाद शिक्षक बिहार सरकार पर अपनी मांग को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं।

prachi