जूट व्यवसायी के घर डकैती करने आए बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 2 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:25 PM (IST)

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में डकैतों ने जूट व्यवसायी के घर को अपना निशाना बनाया। व्यवसायी के घर से आ रहे शोर को सुन पास से गुजर रही पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। इस दौरान पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर डकैतों में हलचल मच गई। डकैतों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी गोलाबारी में एक हवलदार और एक डकैत की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात जिले के मध्य में एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड स्थित जूट व्यवसायी के घर में 13-14 की संख्या में अपराधी घुस गए। लूटपाट कर भागने की तैयारी कर रहे अपराधियों की गश्ती कर रही पुलिस की टीम से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक हवलदार को गोली लग गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक डकैत की भी गोलीबारी में मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ, टाउन थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान तीन डकैतों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और अन्य भागने में सफल हो गए। पकड़ गए डकैतों से पूछताछ कर अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।  

prachi