गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 12:34 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। मारे गए नक्सली के पास एके 47 भी बरामद किया गया है। बिहार पुलिस और कोबरा बटालियन 205 के जवानों की टुकड़ी ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित लुटुआ जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली इकट्ठा हुए हैं। इसी आधार पर बिहार पुलिस और कोबरा बटालियन 205 के जवानों ने नक्सलियों को दबोचने के लिए जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार, जवानों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। कोबरा जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक नक्सली मारा गया। पुलिस की बड़ी कार्रवाई को देखते हुए अन्य नक्सली फरार हो गए।

मारे गए नक्सली के पास से एके 47 भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक (अभियान) अरुण कुमार सिंह ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया है।

prachi