निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख रुपए घूस लेते इंजीनियर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 12:09 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में निगरानी टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात अरविंद कुमार को 16 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, निगरानी टीम ने पटना में बेली रोड स्थित अपराजिता पार्वती विला अपार्टमेंट में छापेमारी कर कटिहार में पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात अरविंद कुमार को 16 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इंजीनियर ने 80 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांगा था जिसमें से पहली किस्त के रूप में 16 लाख रुपए कैश ले रहा था।

इसी दौरान निगरानी टीम ने छापेमारी कर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम मामले की जांच में जुट गई है। निगरानी सूत्रों का कहना है कि टीम ने जैसे ही छापेमारी शुरू की, वैसे ही इंजीनियर के परिजनों ने घर में रखे कुछ रुपए जला डाले। हालांकि कितनी रकम जलाई गई है, इसकी अभी जांच चल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static