बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रुम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 12:05 PM (IST)

पटनाः बुधवार को बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने अपनी कमर कस ली है। नकल पर रोक लगाने के लिए इस बार बोर्ड ने कई पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों के लिए कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उतर पुस्तिका और ओएमआर शीट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 1339 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इस बार परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त होगी।

आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। ये कंट्रोल रूम 5 फरवरी को सुबह 6 बजे से शुरु होकर परीक्षा समाप्त होने की तिथि यानि 16 फरवरी तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

prachi