जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार में शोक की लहर, फागू चौहान और तेजस्वी ने व्यक्त किया दुख

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 02:21 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि दी।

चौहान ने शोक संदेश में कहा कि डॉ. मिश्रा एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और अर्थशास्त्र के विद्वान प्राध्यापक थे। उन्होंने तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री के रूप में पूरे देश एवं राज्य की अथक सेवा की। उनके निधन से पूरे देश, विशेषकर बिहार के राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत नेता की आत्मा को चिरशांति तथा उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के बलुआ में होगा। 82 साल के मिश्रा का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर दिल्ली से पटना लाया जाएगा और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शव को रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static