पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान ने व्यक्त की शोक-संवेदना

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 04:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की।

फागू चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरुण जेटली के निधन से देश ने एक महान राजनेता, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राष्ट्रवादी चिन्तक और प्रखर प्रभावशाली वक्ता को खो दिया है। ऐसे अनुभवी और प्रतिभासम्पन्न राजनेता के निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है।

राज्यपाल ने कहा कि अरुण जेटली की लोकप्रियता राष्ट्रव्यापी थी और उनको चाहने वाले सभी राजनीतिक दलों में भी मौजूद रहे। उन्होंने दिवंगत नेता की आत्मा को चिरशांति तथा उनके पारिवारिक सदस्यों और प्रशंसकों को धैर्य-धारण करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। अरुण जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया था। कई सप्ताह से एम्स में उनका इलाज चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static