कोरोना महामारीः फागू चौहान नहीं लेंगे अगले एक साल के वेतन की 30 % राशि

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:15 AM (IST)

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच सभी नेता, अभिनेता लोगों की सहायता के लिए योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अगले एक वर्ष तक अपने वेतन की तीस प्रतिशत राशि नहीं लेने का निर्णय लिया है।

फागू चौहान ने अपने निर्णय से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा पूरी सक्रियता से कई सार्थक और प्रभावकारी कदम उठाए गए हैं। 24 मार्च 2020 से तीन सप्ताह के लिए पूरे देश को ‘लॉकडाउन' किया गया है ताकि संक्रमण के चेन को रोका जा सके।

राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से हम इस महामारी पर निश्चय ही विजय प्राप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने अपने उक्त निर्णय की जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री को भी दे दी है। साथ ही उनके निर्णय की सूचना राज्य सरकार को भी दे दी गई है।

Nitika