महिला चिकित्सक के न होने पर नर्स ने ही करवाया प्रसव, नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 05:29 PM (IST)

जमुईः बिहार में अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता हुआ मामला सामने आया है जहां अस्पताल के कर्मी और चिकित्सकों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई। वहीं नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात जमुई जिले के खडगौर की रहने वाली रानी देवी को प्रसव के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर गए। जहां महिला चिकित्सक के उपस्थित न होने पर नर्स ने ही महिला का प्रसव करवा दिया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन जन्म लेने के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने नवजात की मौत का कारण महिला चिकित्सक का प्रसव के दौरान उपस्थित न रहना बताया। परिजनों का आरोप है कि महिला चिकित्सक एक बार भी अस्पताल में भर्ती महिला को देखने नहीं आई। वहीं सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर नौशाद अहमद ने बताया कि इस मामले में नर्स की लापरवाही सामने आई है। जांच के बाद उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  
 

prachi