शहीद के परिजनों ने एयर स्ट्राइक पर जताई खुशी, कहा- जख्म को भरने वाला मरहम है ये कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 12:42 PM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के कैपों पर 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। इस हमले में 200-300 आतंकी शहीद हो गए। इस कार्रवाई का पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने स्वागत किया है।

वायुसेना सेना की इस कार्रवाई के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए तारेगना के संजय कुमार सिन्हा के गांव के लोगों में भी खुशी की लहर है।  संजय कुमार सिन्हा के परिवारवालों ने बताया कि शहीद बेटे के श्राद्ध से पहले ये कार्रवाई हुई है। संजय के भतीजे का कहना है कि एयर स्ट्राइक हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है। उन्होंने कहा कि सेना की इस कार्रवाई से पीओके को एक संदेश दिया गया कि खुद ठिकाना हटाइए नहीं तो हम उड़ा देंगे।

शहीद के परिजनों का कहना है कि हमें भरोसा है कि 42 जवानों के बदले मोदी जी 420 आतंकियों का शव भारत के लोगों को देंगे। हमें अपने बेटे, भाई की शहादत पर गर्व है लेकिन ऐसी कार्रवाई से जितने भी जवान हैं उनका मनोबल बढ़ेगा।

prachi