BSEB 10th Result 2020: किसान के बेटे ने 480 अंकों के साथ हासिल किया दूसरा स्थान

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 04:31 PM (IST)

पटना/समस्तीपुरः बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें 80.59 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जहां रोहतास के हिमांशु राज ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं समस्तीपुर प्लस टू हाई स्कूल जितवारपुर, समस्तीपुर का दुर्गेश कुमार 480 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा।

सेकेंड टॉपर दुर्गेश के पिता जय किशोर सिंह खांटी किसान हैं। दुर्गेश अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा है। उसके पिता ने कहा कि ये उनके बेटे की मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि किसान परिवार का होने के कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। आर्थिक समस्याओं के बावजूद बेटे को पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं होने दी।

वहीं दुर्गेश कुमार का कहना है कि उसने स्कूल की पढ़ाई के साथ ही कोचिंग की भी मदद ली थी। हर रोज आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करता था। उसने कहा कि वह आईआईटी से इंजीनियरिंग कर सपना पूरा करना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static