पंचतत्व में विलीन हुए शहीद जवान रमेश रंजन, पिता ने कहा- मुआवजा नहीं, परमवीर चक्र चाहिए

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 11:56 AM (IST)

आराः जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कांस्टेबल रमेश रंजन गुरूवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद के पिता ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी।

बेटे की शहादत से गौरवान्वित पिता राधामोहन ने कहा कि उनके पुत्र ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है। हमें बेटे के शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को देश की मिट्टी से प्यार था। इस दौरान शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए, बेटे की शहादत के लिए परमवीर चक्र, शहीद स्मारक और गांव की मुख्य सड़क का नाम रमेश के नाम पर रखा जाए।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के लवेपोरा इलाके में आतंकियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ के दौरान रमेश रंजन शहीद हो गए थे। हालांकि, जवान ने शहीद होने से पहले तीन आतंकियों को मार गिराया था। चार भाइयों एवं एक बहन में सबसे छोटे रमेश रंजन 2011 में सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में भर्ती हुए थे।

Nitika