पिता ने गला दबाकर डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, गंगा नदी के किनारे दफनाया शव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:22 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां निर्दयी पिता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव को ले जाकर गंगा नदी किनारे दफना दिया।
घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की है। यहां के रहने वाले राजकुमार की शादी कुछ साल पहले प्रीति नामक लड़की से हुई। प्रीति के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही राजकुमार और उसके घर वाले दहेज के लिए प्रीति को प्रताड़ित करते थे। घर में बेटी पैदा होने के बाद यह प्रताड़ना और बढ़ गई। बेटी के जन्म से नाखुश पिता ने सोमवार रात अपनी डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।
वहीं राजकुमार ने आसपास के लोगों को बच्ची के बीमारी से मरने की झूठी बात कह दी। अपनी बेटी को आंखों के सामने मरता देख मां बेसुध हो गई और जब उसे होश आया तो उसने इस घटना की सूचना अपने मायके वालों को दी। उन्होंने इस घटना की सूचना शाहपुर थाने में दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं राजकुमार और उसके पिता कृष्णा साव को गिरफ्तार कर लिया गया है।