राहुल गांधी पर लगा इटली और भारत की दोहरी नागरिकता रखने का आरोप, परिवाद दायर

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 12:45 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बिहार की अदालत में इटली और भारत की दोहरी नागरिकता लेने पर परिवाद दायर किया गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में यह परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। इस मामले की सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तिथि तय की गई है। 

न्यायालय की प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी सिंह की अदालत में वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह परिवाद पत्र दाखिल किया है। इस में कहा गया है कि राहुल ने इटली और भारत की दोहरी नागरिकता ली हुई है। उन्होंने इटली में मार्च में हुए आम चुनावों में मतदान भी किया था। 

ओझा का कहना है कि राहुल गांधी की पार्टी का असली नाम इंदिरा कांग्रेस इंडिया है लेकिन वह पार्टी के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस नाम का उपयोग कर राष्ट्र को धोखा दे रहे हैं। ओझा ने अदालत से इस पूरे मामले की जांच करने का आग्रह किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static