मुंगेरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 300 वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 04:54 PM (IST)

मुंगेरः कोरोना संक्रमण (कोविड 19) के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। वहीं इसका उल्लंघन करने वाले 300 वाहन मालिकों एवं चालकों के खिलाफ बिहार की मुंगेर जिला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए मुंगेर पुलिस की ओर से पूरे जिले के सोलह पुलिस थाना क्षेत्रों में चलाए सघन अभियान में कुल तीन सौ गाड़ियों को जब्त किया गया है। जब्त गाड़ियों में चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहन शामिल हैं।

लिपि सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 57 मोटरसाइकिल सवारों समेत कुल 300 वाहन मालिकों एवं चालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। मोटरसाइकिल सवारों से जुर्माने के रूप में 52 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन की शिकायत लगातार मिलने के बाद यह सख्त कार्रावाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static