सिपाही से उठक-बैठक करवाने वाले अररिया के कृषि पदाधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 04:58 PM (IST)

पटनाः अररिया में सिपाही से उठक-बैठक करवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जहां पहले डीजीपी के आदेश पर एएसआई गोविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ अररिया थाने में प्राथमिकी कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार और प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव कुमार के विरुद्ध धारा 353, 355, 500, 504, 506 एवं 51 नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि पदाधिकारी के खिलाफ ऑन ड्यूटी सिपाही के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर अररिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।

बता दें कि हाल ही में बिहार के अररिया जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लॉकडाउन के दौरान गाड़ी रोकने पर कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने एक सिपाही से उठक-बैठक करवाई थी। इस मौके पर एक दारोगा ने भी सिपाही को जमकर फटकार लगाई थी, जिसे डीजीपी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया था। वहीं अभी तक कृषि पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static