कानूनी पचड़ों में फंसे 90 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू, दर्ज हुई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 02:32 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः 90 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में केस दर्ज किया गया है। इसके चलते वह मुसीबत में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह मामला उनके खिलाफ देर रात तक गाना गाने के कारण मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, कुमार सानू पर आरोप लगाया गया है कि एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देर रात तक गाने गए। इस दौरान काफी तेज आवाज में स्‍पीकर चलाए गए थे जिसके चलते लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस कार्यक्रम का प्रबंध करने वाले अंकित कुमार के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

गौरतलब है कि 1989 में आई फिल्म ‘हीरो हीरालाल’ के साथ कुमार सानू ने गायक के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। 1990 में आई महेश भट्ट की फिल्म आशिकी के सभी गाने सुपरहिट हुए थे। इस एलबम ने कुमार सानू के करियर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया था। 

prachi