कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 10:54 AM (IST)

बेगूसरायः भाकपा उम्मीदवार के तौर पर बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार ने गुरुवार को जिले के एक गांव में जनसभा को संबोधित किया था और इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी से अनुमति भी नहीं ली थी। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मंसूर चक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट शत्रुघ्न रजक की शिकायत के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अरविंद कुमार ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जिले के मंसूर चक पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कन्हैया कुमार भाकपा उम्मीदवार के तौर पर बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इस सीट पर भाजपा की तरफ से गिरिराज सिंह और राजद की तरफ से तनवीर हसन को मैदान में उतारा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static