सीमांचल रेल हादसाः मृतकों के परिजन ने रेलवे के कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 01:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के हाजीपुर में रविवार को सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। प्राथमिक जांच में दुर्घटना के पीछे रेलवे की लापरवाही उजागर हो रही है। इस हादसे में मरने वालों में तीन यात्री पश्चिम बंगाल के शामिल हैं जिसके परिजन हैदर अली ने कार्य में लापरवाही को लेकर रेलवे के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

जांच में पाया गया है कि रेलवे क्रॉसिंग प्वाइंट्स के पास पटरी के टूटे होने से ही हादसा हुआ। जांच में पता चला कि 30 सेमी लंबा और 4 सेमी गहरा फ्रैक्चर काफी पहले से था। इतना ही नहीं नियम के विरुद्ध रेल पटरी के नीचे लकड़ी का टुकड़ा रखकर इसे कसा गया था। ट्रैक के नीचे एक मीटर लंबा लकड़ी का टुकड़ा मिलने से रेलवे की इस जुगाड़ तकनीक का खुलासा हुआ।

गौरतलब है कि हैदर अली ने इस हादसे में अपने दो चाचा मो. शमशुद्दीन आलम व मो. अंसार आलम तथा दादी शायदा खातून को खोया है। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद एक बड़ा सवाल उस इंजीनियरिंग विभाग पर भी उठता है जो नियमित रूप से ट्रैक की जांच कर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static