द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरः अनुपम खेर व अक्षय खन्ना समेत 14 लोगों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 06:32 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म को लेकर अभिनेता अनुपम खेर व अक्षय खन्ना सहित 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुजफ्फरपुर कोर्ट ने इन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

जानकारी के अनुसार, दो जनवरी को अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने एक परिवाद पत्र कोर्ट में दायर किया था। 20 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कांटी थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। बुधवार को कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी। इस फिल्म पर हो रहे विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया था। अधिवक्ता का आरोप था कि फिल्म में कई जीवित और मृत लोगों व नेताओं का सजीव चित्रण किया है लेकिन किसी से भी अनुमति नहीं ली गई।

prachi