कन्हैया कुमार समेत 18 पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 01:38 PM (IST)

बेगूसरायः लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) उम्मीदवार कन्हैया कुमार समेत 18 लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में गढ़पुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम रोड शो के दौरान इसी थाना क्षेत्र के कोराय गांव में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से झड़प और मारपीट हुई। इसी मामले में कन्हैया कुमार के अलावा 12 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ गढ़पुरा थाने में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

गौरतलब है कि, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय सीट पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार का बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजद के प्रत्याशी तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 

Deepika Rajput