वैशालीः 39 ग्रामीणों पर दर्ज हुई FIR, AES से बच्चों की मौत को लेकर CM नीतीश का किया था घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 06:38 PM (IST)

वैशालीः बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी, पानी की कमी, एईएस से होने वाली मौतों को लेकर राज्य सरकार का विरोध करने पर 39 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जिन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है वे लोग गांव छोड़कर चले गए हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनके रिश्तेदारों का कहना है कि हमारे बच्चों की मौत हो गई है। हमने सड़क घेराव किया लेकिन प्रशासन ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चमकी बुखार से पीड़ित लोगों से मिलने मुजफ्फरपुर जाने वाले थे। हरिवशंपुर गांव के लोगों को लगा था कि नीतीश कुमार सड़क के रास्ते जाएंगे और इसी उम्मीद में लोगों ने उस रास्ते को जाम कर दिया। इस बात को लेकर नाराज प्रशासन ने 39 ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static