लॉकडाउन के बीच शूटिंग करना फिल्मकार को पड़ा भारी, FIR के आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:32 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद फिल्म की शूटिंग करने के मामले में फिल्मकार समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

सुपौल के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद देश भर में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी रतौली गांव में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। मामले के सत्यापन के बाद उनके नेत़ृत्व में पुलिस की टीम ने रतौली गांव स्थित उक्त स्थल पर छापेमारी की और फिल्म की शूटिंग होते हुए देखा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी गई। साथ ही कैमरा और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त फिल्म के निर्माता और उनकी टीम से जुड़े सभी लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश थाना प्रभारी को दे दिया गया है।

Nitika