मुजफ्फरपुर कांड में गिरफ्तार आरोपित की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 01:00 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दुष्कर्म पीड़ितों की पहचान उजागर ना करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद भी मुजफ्फरपुर बालिका गृह की दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों की पहचान सार्वजनिक करने पर इस मामले में निलंबित बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) रवि रोशन की पत्नी शिभा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, निलंबित बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) रवि रोशन की पत्नी शिभा कुमारी ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए अधिकारियों को आवेदन दिया था। इस आवेदन में शिभा कुमारी ने पीड़ित बच्चियों की पहचान उजागर कर दी थी। इस आवेदन को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया था। महिला थाने की पुलिस ने शिभा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निलंबित बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) रवि रोशन की पत्नी शिभा कुमारी ने समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के पति पर बालिका गृह में अकसर आने-जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद विपक्ष के द्वारा लगातार मंत्री के इस्तीफे को लेकर सरकार पर दबाव बनाया गया जिसके बाद मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा।

prachi