पटना एयरपोर्ट के रनवे पर फंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, उड़ानें बाधित होने से यात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 05:07 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रन-वे के पास बुधवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ी फंस गई। इसके चलते करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित रहीं। वहीं विमानों की उड़ानें बाधित होने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। |

जानकारी के अनुसार, नौ फ्लाइट को वाराणसी, लखनऊ और रांची डायवर्ट किया गया है। बेंगलुरु से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट को भी रांची डायवर्ट किया गया। अधिकारियों व टेक्निकल टीम की काफी मशक्‍कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को वहां से हटाया जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रन-वे से हटाने के बाद फिर से विमानों की आवाजाही शुरू की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static