पटना के कोतवाली थाने में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए राख

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 11:52 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाने में गुरुवार सुबह अचानक लग गई जिसके चलते परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। वहीं इस घटना में महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत पुलिसकर्मियों का सामान जलकर राख हो गया है।

अग्निशमन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाने में आग लगने की सूचना सुबह 07:34 पर मिलते ही लोदीपुर दमकल स्टेशन से तीन तथा सचिवालय से एक और कंकड़बाग स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी मौके पर भेज दी गई। दमकल टीम कोतवाली थाने के प्रथम तल की आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।

इस बीच पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाने में लगी आग में खासकर पुराने दस्तावेज जल कर राख हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के इलेक्ट्रिक रॉड इस्तेमाल करने की वजह से संभव है कि शॉर्ट सर्किट हुई हो और आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही पटना की वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक और पुलिस अधीक्षक (नगर-मध्य) विनय तिवारी मौके पर पहुंचे।

prachi