सहरसा में शादी समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 01:01 PM (IST)

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के दौरान एक नर्तकी की गोली लग गई जिसके चलते इलाज के क्रम में डांसर की मौत हो गई। इस घटना के चलते समारोह में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव की है। गांव में आयोजित शादी समारोह में कुछ लोग अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान नर्तकी को गोली लग गई। घायल नर्तकी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। नर्तकी का नाम आकृति सिंह बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान एक 15 वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गई जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static