हाजीपुरः मूर्ति विसर्जन विवाद के दौरान हुई गोलाबारी में युवती की मौत, 11 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:47 AM (IST)

हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुए विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, सदर थाना के पूर्वी दिघी इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान डांस करने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान मारपीट और चाकूबाजी के साथ अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें चांदनी कुमारी नामक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

युवती के परिजन जाति दुश्मनी को लेकर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच-19 को जाम कर दिया है और सड़क पर आगजनी की है जिसके चलते हाजीपुर-छपरा और मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। इस घटना के बाद से युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static