कोरोना के बीच बिहार में चमकी बुखार का कहर, SKMCH में साढ़े 3 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 11:33 AM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार में जहां एक तरफ कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ चमकी बुखार से पीड़ित साढ़े 3 वर्षीय बच्चे ने एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के अंतर्गत बाजी बुजुर्ग गांव के मुन्ना राम के साढ़े 3 वर्षीय पुत्र आदित्य में एईएस की पुष्टि हुई थी। उस बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। उसका ग्लूकोज का लेवल 30 से कम था। इसी बीच रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

वहीं एसकेएमसीएच के अधीक्षक एस के शाही ने बताया कि जिले के फकुली थानाक्षेत्र के विंदेश्वर राय के 8 वर्षीय बच्चे और मोतिहारी जिला के अकौना गांव के रूपण सहनी की 3 वर्षीय पुत्री सपना भी एईएस से पीड़ित हैं। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल बिहार में एईएस से लगभग 200 बच्चों की मौत हुई थी।
 

Nitika