सृजन घोटालाः CBI के हत्थे चढ़ी पूर्व भू-अर्जन अधिकारी जयश्री ठाकुर, भेजी गई बेउर जेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 01:19 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई ने बांका की पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद जयश्री ठाकुर को सीबीआई के विशेष जज प्रवीण कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया गया।

अदालत ने जयश्री ठाकुर को 8 फरवरी तक बेउर जेल में भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सृजन घोटाले में नाम उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने जयश्री को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। पिछले वर्ष सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में आरोपियों की सूची में जयश्री का नाम भी था। इसके बाद सीबीआई के कई बार समन भेजने के बाद भी वह उनके समक्ष पेश नहीं हुई।

जयश्री ठाकुर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित की और फिर सृजन से नाता जोड़कर उस पैसे को सुरक्षित करने के उपाय निकाले। सृजन में खाता खोलकर पैसे जमा किए। खाते में अपनी काली कमाई सुरक्षित रखने के बदले में उन्होंने सृजन को भी फायदा पहुंचाया। 

गौरतलब है कि अगस्त 2017 में सृजन घोटाले का खुलासा हुआ था। सीबीआई सृजन घोटाले से संबंधित 7 मामलों में चार्जशीट दायर कर चुकी है। इन मामलों में 15 आरोपित जेल में हैं।

prachi