जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद CM नीतीश से मिलने पहुंची पूर्व मंत्री मंजू वर्मा

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 06:19 PM (IST)

पटनाः आर्म्स एक्ट मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुईं बिहार समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंची। सीएम से मुलाकात करने के बाद मंजू वर्मा ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर पर छापा मारा था जहां से उन्हें 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। इसी मामले में मंजू वर्मा और उनके पति चंदेश्वर वर्मा को जेल भेजा गया था। पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंजू वर्मा को जेल से रिहा कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा से पूर्व जदयू के कई विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। शनिवार को जदयू के दो विधायक, कविता सिंह और श्याम बहादुर सिंह सहित रफीगंज विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सीएम से मिलने उनके आवास पहुंचे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static