हथियार लहराने के बाद पूर्व MLA के घर पर छापा, पुलिस के आने की भनक लगते ही हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 07:57 AM (IST)

भभुआ/पटनाः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खून खराबे वाले बयान के समर्थन में हथियार लहराकर बिहार में कैमूर के पूर्व विधायक एवं लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह यादव बुरे फंस गए हैं। हथियार लहराने के बाद पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही रामचंद्र यादव फरार हो गए।

अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को हथियार का लाइसेंस उसकी सुरक्षा के लिए दिया जाता है न कि सार्वजनिक स्थल पर दिखाकर डर पैदा करने के लिए। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के खुलेआम हथियार लहराने और भड़काऊ बयान देने की वीडियो क्लिपिंग सामने आई है, जिसे संज्ञान में लिया गया है। विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए रामचंद्र यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उनके हथियार जब्त किए जाएंगे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि चुनाव परिणाम में कुछ इधर-उधर करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहा देंगे। उन्होंने कहा कि अब एग्जिट पोल के जरिए चुनाव परिणाम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।


 

Deepika Rajput