बिहार में काेरोना से मृत 13 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख जारी

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:52 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना से हुई 13 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि निर्गत कर दी गई है।

प्रभावित परिवारों पर आई इस आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि जारी की गई है। इससे पहले एक मृतक के आश्रित को यह सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। वहीं नीतीश कुमार ने 12 मृतकों के आश्रितों को तत्काल यह राशि देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार पहुंच गया है। इनमें अधिकांश, प्रवासी लोग है, जो हाल ही में अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं। इसी बीच कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static