16वीं पासिंग आउट परेड में पास आउट हुए जेंटल कैंडेट, देश को मिले 96 जाबांज युवा सैन्य ऑफिसर

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 05:52 PM (IST)

गयाः गया के ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित 16वीं पासिंग आउट परेड में 96 जेंटल कैंडेट पास आउट हुए। 1 वर्ष के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभियांत्रिक प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न सैन्य अभियांत्रिक संस्थान मिलेट्री इंजयरिंग कॉलेज जाएंगे जिन्हें 3 वर्षो के प्रशिक्षण के बाद कमीशन दी जाएगी।

बता दें कि गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 16वीं पासिंग आउट परेड में 96 सैन्य अधिकारियों ने की शपथ ग्रहण की। पास आउट परेड व शपथ ग्रहण के साथ ओटीए ने 96 सैन्य अधिकारियों को देश के लिए समर्पित कर दिया।

वहीं 96 जेंटलमैन कैंडेट, टेक्नीकल एंट्री स्कीम क्रमांक- 37 के अंतर्गत देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थान में मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज सिकंदाराबाद, मऊ और पुणे इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए रवाना हुए।

Ajay kumar