लोकसभा चुनाव 2019ः सीट में किए बदलाव से नाराज गिरिराज, कहा- मेरे स्वाभिमान को पहुंची ठेस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 11:08 AM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा के स्थान पर बेगूसराय से टिकट मिलने पर पार्टी के प्रति नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि मुझे बेगूसराय से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस फैसले से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। मैं अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में किसी अन्य सांसद की सीट नहीं बदली गई। यह मुझसे बात किए बिना तय किया गया। राज्य भाजपा नेतृत्व मुझे बताए कि ऐसा क्यों किया गया? बिना मुझसे बात किए प्रदेश बीजेपी ने मेरी सीट क्यों बदल दी? कहा जा रहा है कि इसको लेकर गिरिराज सिंह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके तहत बिहार एनडीए ने सीट बंटवारे और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। नवादा से सांसद गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया गया है। वहीं लेफ्ट ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static