NRC को लेकर प्रशांत किशोर के ट्वीट पर भड़के गिरिराज, कहा- भारत कोई धर्मशाला नहीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 01:48 PM (IST)

पटनाः केेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूरे देश में एनआरसी लागू करने के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अमित शाह के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी। वहीं प्रशांत किशोर ने ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा पलटवार किया है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि सहमति और असहमति का क्या सवाल है। एनआरसी से उन्हें निकाला जाएगा जो अवैध हैं। अवैध से किसी को प्रेम क्यों? उन्होंने कहा कि चाहे सहमति हो या असहमति, अवैध तो अवैध है। उसे देश में रहने का अधिकार नहीं है। भारत कोई धर्मशाला नहीं है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की बात कही थी। इस पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत की 55% से अधिक आबादी वाले 15 से अधिक राज्यों में गैर-भाजपा मुख्यमंत्री हैं। आश्चर्य है कि उनमें से कितनों से परामर्श किया जाता है कि वो अपने-अपने राज्यों में NRC के लिए तैयार है।

prachi