लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए गोहिल ने बिहार कांग्रेस प्रभारी पद से दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा चुनाव में बिहार में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार, शक्ति सिंह गोहिल ने कुछ दिन पहले अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। इस्तीफे में गोहिल ने कहा है कि वह बिहार में पार्टी की हार के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हैं और पद पर नहीं रहना चाहते। गोहिल को जनवरी 2018 में बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था।
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पूरे देश में कांग्रेस 542 में से 52 सीटें ही जीत पाई। वहीं बिहार में कांग्रेस ने राजद और अन्य दलों के साथ चुनाव लड़ा। कांग्रेस ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जिसमें से वह केवल एक सीट पर दर्ज कर पाई।