सरकारी बंगला मामला: पटना HC आज करेगा तेजस्वी यादव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 12:50 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी बंगला खाली करवाने के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी।

तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी बंगला प्राप्त हुआ था। उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद राज्य सरकार ने बंगला खाली करने के निर्देश जारी किए थे। जिस पर तेजस्वी यादव ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य सरकार के आदेश को चुनौती दी थी। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को सही करार किया था। जिसके बाद तेजस्वी ने दोबारा हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

बता दें कि, इससे पहले जिला प्रशासन के अधिकारी तेजस्वी यादव का बंगला खाली करवाने के लिए पहुंचे थे। पुलिसकर्मियों के साथ भवन निर्माण के अधिकारी भी इस टीम में मौजूद थे। अधिकारियों के वहां पहुंचने पर राजद के विधायक तेजस्वी के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उनका कहना था कि मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए सरकार इस प्रकार का कोई कदम नहीं उठा सकती है।


 

Deepika Rajput