बिहार में कुशल कामगार आसानी से शुरू कर सकेंगे रोजगार, राज्य सरकार देगी 10 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:56 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार कुशल कामगारों के ग्रुप काे उद्योग व स्वराेजगार के लिए 10 लाख रुपए देगी। दरअसल, उद्योग विभाग कुशल मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कामगार उद्यमी सह रोजगार सृजन योजना शुरू कर रहा है। इसके तहत कुशल कामगार स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना उद्याेग लगा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सभी जिला महाप्रबंधकों को समूह की दक्षता को देखते हुए उद्योग चयन में मदद करने के निर्देश दिए हैं। यह योजना कुशल श्रमिकों के एक स्वयं सहायता समूह के रूप में होगी, हर समूह में कम से कम 10 कुशल श्रमिक शामिल होंगे। वहीं राज्य के सभी जिलों में ऐसे दो-दो सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

बता दें कि उद्योग विभाग ने पहले मुख्यमंत्री क्लस्टर विकास योजना शुरू की थी। इसके तहत हर जिले में दो या उससे अधिक क्लस्टर बनाए जाने थे। अब इस योजना को बदलकर मुख्यमंत्री कामगार उद्यमी सह रोजगार सृजन योजना कर दिया गया है।

Edited By

Ramanjot