बिहार के नियोजित शिक्षकों को सेवा काल में 3 प्रोमोशन देने की तैयारी में नीतीश सरकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 03:58 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार राज्य के 3.75 लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त की सुविधा देने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नियमावली में प्रवाधान किया जा रहा है जिसके चलते हर नियोजित शिक्षक को अपने पूरे सेवा काल में तीन प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही महिला शिक्षकों को केंद्र सरकार के कर्मियों की तर्ज पर 180 दिन के मातृत्व अवकाश की सुविधा भी मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार, तीन सदस्यीय कमेटी नियोजित शिक्षक सेवा शर्त नियमावली के ड्राफ्ट को तैयार कर रही है। जब ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा तब उस पर विधि विभाग से परामर्श कर लागू कर दिया जाएगा। नियमावली ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए वित्त विभाग, शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के आला अफसरों की टीम लगातार कार्य कर रही है।

बता दें कि प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के सभी स्कूलों के शिक्षक अभी तक बिना सेवा शर्त नियमावली के ही कार्य कर रहे हैं। अगर सरकार इसे लागू करती है तो इन सभी शिक्षकों को भी इस सेवा शर्त नियमावली का लाभ मिलने लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static