कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला- मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 01:17 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई है। साथ ही कोरोना की चपेट में आने से अब तक 11 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं इन सभी बातों को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

राज्य सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिजनों को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत अब तक 20.28 लाख प्रवासियों के खाते में 1-1 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं।

बता दें कि नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग को 50 करोड़ की और मदद देने का भी फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static